अवैध प्लाटिंग के खिलाफ चला पीडीए का बुलडोजर, खाली कराई 15 बीघा जमीन
प्रयागराज, 26 अप्रैल (हि.स.)। अवैध प्लाटिंग एवं निर्माण के खिलाफ प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने शनिवार को जोन 4 एवं उप जोन 4 ए में अभियान चलाया। अभियान के तहत परिवर्तन टीम ने 15 बीघे में किए गए अवैध निर्माण को जमीदोज कर दिया।
पीडीए के अवर अभियन्ता अशोक कुमार सिंह ने बताया कि नैनी के देवरख उपरहार क्षेत्र में लगभग 15 बीघे जमीन पर अवैध रूप से प्लाटिंग करके रत्नेश सिंह व बबलू पाण्डेय निर्माण करा रहे थे। शनिवार को पीडीए की परिवर्तन टीम, सुपरवाईजर और औद्योगिक थाने की पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची और जेसीबी लगाकर अवैध निर्माण को धवस्त कराया गया। इस संबंध में औद्योगिक थाने में रत्नेश सिंह एवं बबलू पाण्डेस के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल