पीडीए ने अवैध प्लाटिंग व कई भवनों पर सीलबन्दी की कार्यवाही की

 


प्रयागराज, 02 दिसम्बर (हि.स.)। प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने संयुक्त सचिव अजय कुमार के नेतृत्व में शनिवार को जोन-2 में लगभग 22 बीघे में अवैध प्लाटिंग का ध्वस्तीकरण एवं कई भवनों पर सीलबन्दी की कार्रवाई की।

जोनल अधिकारी ने बताया कि कार्यवाही के दौरान कसारी मसारी, यमुना कुण्ड के पीछे जकी अहमद, सैफी, नूर एवं मो. नूर व अन्य द्वारा लगभग 10 बीघे में की गयी अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कराया गया। इसी प्रकार देवघाट यमुना कुण्ड के पीछे नाले के उस पार अशाद, वकार अहमद, एहतेशाम आशिफ एवं अन्य द्वारा लगभग 12 बीघे में कराया गया अवैध प्लाटिंग ध्वस्त कराया गया।

जोनल अधिकारी ने बताया कि जोन-2ए के अंतर्गत आकाश यादव, मुकेश जायसवाल, राकेश कुमार त्रिपाठी, शशि यादव, पवन राय, संजय सिंह, तरूण मिश्र के तीन भवन, प्रदीप सिंह, सुरेन्द्र सिंह के दो भवन, धर्मेन्द्र यादव तथा पीपल गांव में रामानुज स्कूल में निर्माणाधीन भवनों को सील किया गया। कार्यवाही के दौरान क्षेत्रीय अवर अभियंता अनिल सिंह, सुपरवाइजर एवं पीडीए प्रवर्तन टीम आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/विद्याकांत/मोहित