पीसीएस प्री 2024 की 28 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा स्थगित
Oct 16, 2024, 21:42 IST
प्रयागराज, 16 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज की 27 अक्टूबर को होने वाली ‘सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा0) परीक्षा 2024 स्थगित की जाती है। उक्त परीक्षा आगामी दिसम्बर माह के मध्य तक सम्भावित है।
यह जानकारी आयोग के परीक्षा नियंत्रक हर्ष देव पाण्डेय ने बुधवार की शाम को दी। उन्होंने बताया है कि 19 जून, 2024 के शासनादेश के अनुपालन में जनपदों से मानक अनुरूप परीक्षा केन्द्र प्राप्त होने पर परीक्षा आयोजन की तिथि व कार्यक्रम के सम्बंध में अभ्यर्थियों को शीघ्र ही अवगत कराया जायेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र