पीसीएस परीक्षा: बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद ही मिलेगा प्रवेश
- 22 दिसंबर को 13 केंद्रों पर होगी परीक्षा
- दो पालियों में शामिल होंगे 5472 परीक्षार्थी
मीरजापुर, 15 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा आयोजित पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा जनपद के 13 केंद्रों पर 22 दिसंबर को होगी। परीक्षा के दौरान सीसीटीवी कैमरों और मजिस्ट्रेट की निगरानी में सभी प्रक्रियाएं सुनिश्चित की जाएंगी। प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों का बायोमेट्रिक सत्यापन (आइरिश स्कैनिंग) किया जाएगा।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने सभी केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती के आदेश दिए हैं। साथ ही यह निर्देश भी दिया गया है कि परीक्षा केंद्रों में सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा किसी अन्य व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा की तैयारियों को लेकर 16 दिसंबर को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की जाएगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक माया राम ने बताया कि परीक्षा को सुचारू और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली गई हैं।
परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक जबकि
दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित होगी। जीडी बिनानी कॉलेज में 480,बीएलजे इंटर कॉलेज में 480,आर्य कन्या इंटर कॉलेज 480,श्री माता प्रसाद माता भीख इंटर कॉलेज में 480, एएस जुबिली इंटर कॉलेज में 384,बसंत विद्यालय इंटर कॉलेज में 384,श्री शिव इंटर कॉलेज में 384,राजकीय इंटर कॉलेज में 384,राजस्थान इंटर कॉलेज में 480,विंध्य विद्यापीठ इंटर कॉलेज में 384,सुंदर मुंदर जायसवाल नगर पालिका इंटर कॉलेज में 384,स्व. कांशीराम राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 384 व राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बथुआ 384 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा