उत्तर प्रदेश में रामराज्य के संकल्प को साकार करने वाला बजट है: अरुण सिंह

 


—गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए समर्पित

वाराणसी, 27 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने शनिवार को केंद्रीय बजट की जमकर सराहना की। पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर सभी राज्यों की राजधानियों और प्रमुख जिलों में केन्द्रीय बजट की उपलब्धियां गिनाने के क्रम में राष्ट्रीय महामंत्री ने यहां सिगरा गुलाब बाग स्थित पार्टी कार्यालय में बजट के विभिन्न प्रावधानों को प्रेस वार्ता में विस्तार से बताया।

सांसद अरुण सिंह ने कहा कि आजादी के 60 साल बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दूसरे ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्हें लगातार तीसरी बार देश के लोगों ने प्रधानमंत्री चुना है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का ये बजट महिला, युवा, गरीब और किसान पर केंद्रित है। उन्होंने पूर्ववर्ती यूपीए सरकार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्ष 2013-14 में बजट का कुल साइज 16 लाख करोड़ था। जबकि 24-25 के लिए बजट का साइज 48 लाख करोड़ का है। यूपीए के समय रेलवे की कुल इनकम 10 लाख 55 हजार करोड़ थी, जो आज 32 लाख करोड़ हो गयी है। तुलना करते हुए कहा कि यूपीए सरकार में भारत की अर्थव्यवस्था 11वें स्थान पर थी जबकि आज 5वें स्थान पर है। यूपीए सरकार में मुद्रास्फीति दर लगभग 10 प्रतिशत थी, जो आज 4 से 5 प्रतिशत के बीच है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल सपा और कांग्रेस जो कहते हैं कि इस बजट में उत्तर प्रदेश को कुछ नहीं मिला उन्हें बता दूं कि इस बजट में उत्तर प्रदेश को बहुत कुछ मिला है।

—बजट 2024 में उत्तर प्रदेश के लिए प्रावधान

अरुण सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार के बजट में वित्त मंत्री ने उत्तर प्रदेश के विकास हेतु रुपये 2.44 लाख करोड़ का आवंटन किया है। इस बजट से राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर, उद्योग और ऊर्जा के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति होगी। बजट में कर्ज गारंटी योजना से उत्तर प्रदेश को 20 लाख इकाइयों को जीवनदान मिलेगा व 22 लाख नए उद्यमी तैयार होंगे।

शिक्षा क्षेत्र में केंद्र सरकार की ओर से 1,000 आईटीआई को हब और स्पोक व्यवस्था में अपग्रेड करने की घोषणा की गई है। उत्तर प्रदेश के लगभग 100 आईटीआई कॉलेज अपग्रेड होने की उम्मीद है। इससे 3.5 लाख युवाओं को फायदा मिलेगा। इंटर्नशिप योजना उत्तर प्रदेश में 2 लाख युवाओं को लाभान्वित करेगी। केंद्रीय बजट में 12 नए औद्योगिक पार्क बनाने की बात कही गई है। इसका सबसे बड़ा लाभ उत्तर प्रदेश को मिलने की उम्मीद है।

यूपी में दो से तीन नए इंडस्ट्रियल पार्क बनने की उम्मीद है। उत्तर प्रदेश में रेलवे के डेवलपमेंट के लिए 19,848 करोड़ रुपये दिए गए हैं। झांसी से दतिया तक 23 किमी की लाइन पर 3 ट्रैक बनाए जाएंगे। पूर्वांचल के औड़िहार से सादात तक 19.2 किमी लाइन का दोहरी करण किया जाएगा। 22 किमी रुदौली से सुहवल गाजीपुर तक की रेलवे लाइन को डबल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल ही जीवन मिशन के तहत पूरे देश में 11 करोड़ घरों में नल से जल पहुंचाने का काम किया है, जिसमें डेढ करोड़ घर यूपी के है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत भारत में 11 करोड़ शौचालय बनाए गये, जिसमें 2.36 लाख अकेले उत्तर प्रदेश में बनाए गये। वार्ता में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु, जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी आदि भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / आकाश कुमार राय