धान और मोटे अनाजों की खरीद में करें लक्ष्य पूर्ति : सतीश शर्मा

 


लखनऊ, 04 दिसम्बर (हि.स.)। प्रदेश के खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने विभागीय समीक्षा के दौरान अधिकारियों को सभी क्रय केन्द्र संचालित कराते हुए नियमानुसार किसानों से धान व मोटे अनाजों की खरीद की जाये तथा किसानों को समय से भुगतान कराते हुए लक्ष्य पूर्ति के निर्देश दिए हैं। क्रय केन्द्रों से राइस मिलों को प्रेषित किये जाने वाले धान व खाद्यान्न प्रेषण वाले वाहनों की जी0पी0एस0 मॉनिटरिंग की जाये। विपणन शाखा के पी0डी0एस0 गोदामों को किरायेदारी से मुक्त किए जाने के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करायी जाए।

राज्यमंत्री ने सोमवार को कहा कि उचित दर विक्रेताओं को उन्हें अनुमन्य लाभांश का भुगतान शीघ्र कराया जाए। उन्होंने कहा कि माह जनवरी, 2024 तक एक समान तौर पर जनपदों में समस्त उचित दर दुकानों पर इलेक्ट्रॉनिक कांटे युक्त ई-पॉस मशीनें स्थापित की जाएं। उन्होंने निर्देशित किया कि मॉडल उचित दर दुकानों का निर्माण तत्परता से पूर्ण कराया जाए। इसके अलावा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत आच्छादित लाभार्थियों को आवश्यक वस्तुओं का पारदर्शी वितरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने उज्ज्वला योजना के तहत शेष लाभार्थियों को सिलेण्डर की डिलीवरी शीघ्र सुनिश्चित कराते हुए उनके खातों में सब्सिडी की धनराशि का अंतरण कराए जाने के निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/दिलीप