पत्नी व सुसरालियों से विवाद के चलते सीओ कोतवाली के गनर ने खुद को गोली से उड़ाया

 
















- आत्महत्या करने वाला 26 वर्षीय सिपाही अजीत मूल रूप से मुजफ्फरनगर का रहने वाला था

मुरादाबाद, 2 नवम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद के सदर कोतवाली सर्किल के क्षेत्राधिकारी देश दीपक सिंह के गनर कांस्टेबल अजीत कुमार (26 वर्ष) ने लाइसेंसी रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि आत्महत्या करने वाले सिपाही का अपनी पत्नी और सुसरालियों से विवाद चल रहा था, जिसके चलते वह काफी समय से परेशान था।

मुजफ्फरनगर जनपद निवासी पुलिस कांस्टेबिल अजीत कुमार वर्तमान में सीओ कोतवाली देश दीपक सिंह के गनर के रूप में तैनात था। सीओ कोतवाली ने बताया कि अजीत कुमार वर्तमान में महानगर के थाना नागफनी क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहा था। रात्रि में वह ड्यूटी खत्म करने के बाद लगभग 11 बजे घर चला गया था। घर जाकर उसने अंदर से अपना कमरा बंद कर लिया। देर रात्रि किसी समय उसने अपनी लाइसेंसी रायफल से स्वयं को गोली मार ली। फायरिंग की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद ही घटना का पता चल सका। मृतक सिपाही अजीत का शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। सीओ ने बताया कि शुरुआती छानबीन में पता चला है कि अजित की पत्नी चंचल और ससुरालजनों से विवाद चल रहा था। शायद इसी तनाव में उसने खुदकुशी कर ली हो। सिपही का आत्महत्या की सूचना पर सूचना पर परिजन भी मुरादाबाद आ गए हैं। अभी परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम