ब्लड सेपरेशन कंपोनेंट यूनिट से मिलेगा मरीजों को लाभ

 


एक व्यक्ति के रक्त चार प्रकार के मरीजों को आयेगा काम

महोबा, 04 मई (हि.स.)। जिला चिकित्सालय में बहुत जल्द जनपद वासियों को ब्लड सेपरेशन कंपोनेंट यूनिट का लाभ मिलेगा। जहां रक्त दानदाताओं के एक प्रकार के ब्लड से चार चीज तैयार की जाएगी, जो आवश्यकता अनुसार अलग-अलग मरीजों के काम आएंगे। यह जानकारी शनिवार को एसएलटी शरद चंद्र ने दी है।

उन्होंने बताया कि जनपद मुख्यालय स्थित जिला चिकित्सालय में रक्त कोष में ही ब्लड सेपरेशन कंपोनेंट यूनिट की शुरुआत होने जा रही है। जहां पर एक प्रकार के ब्लड से प्लेटलेट्स, प्लाज्मा, पीआरबीसी और क्रायो अलग-अलग बनाए जाएंगे, जिससे चार प्रकार के मरीजों को इसका लाभ मिलेगा।

सेपरेशन यूनिट के टेक्निकल सुपरवाइजर शरद चंद्र बताते हैं कि ब्लड कंपोनेंट में रक्तदान करने वाले व्यक्ति का कम से कम वजन 55 किलोग्राम होना चाहिए, जिससे एक बार में 450 मिली लीटर रक्त लिया जाएगा और ऐसे दानदाता में प्लेटलेट्स की संख्या ढाई लाख से कम नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने बताया कि प्लेटलेट्स को 8 से 11 दिन की लाइफ होती है। आरबीसी की लाइफ 120 दिन की होती है और प्लाज्मा को एक वर्ष तक स्टोर कर रख सकते हैं। प्लाज्मा जले हुए मरीजों के काम आता है और हीमोग्लोबिन की कमी के लोगों को पीआरबीसी काम आयेगा। उन्होंने बताया कि कंपोनेंट यूनिट में मेडिकल ऑफिसर राजेश भट्ट, स्टाफ नर्स संगीता सोनी, टेक्निकल सुपरवाइजर शरद चंद्र और लैब टेक्नीशियन रोहित कुमार, सेमेंद्र और गयादीन काम करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेंद्र