पति बंदर भगाने नहीं आया तो महिला ने खाया जहरीला पदार्थ

 










मुरादाबाद, 20 अप्रैल (हि.स.)। थाना ठाकुरद्वारा क्षेत्र स्थित एक गांव की महिला ने शनिवार को जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की। महिला ने बताया कि पति के बंदर को भगाने नहीं आने पर उसने यह कदम उठाया है।

ठाकुरद्वारा क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति मोबाइल की दुकान चलाता है। शनिवार को व्यक्ति की पत्नी घर पर अकेली थी। इस बीच घर में एक बंदर घुस आया। महिला ने पति को फोन कर बंदर के घर में घुसने की जानकारी दी और उसे भगाने को कहा। वहीं, दुकान में ग्राहक के होने के चलते व्यक्ति को घर आने में थोड़ी देर हो गई।

इस पर पति-पत्नी में कहासुनी हो गई, जिसके बाद महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर महिला को नगर स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला की हालत में सुधार है।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित/दीपक/बृजनंदन