घबरा उठे यात्री... जब बाइक को टक्कर मार भाग रही थी रोडवेज बस
मीरजापुर, 06 जनवरी (हि.स.)। मीरजापुर मुख्यालय से रेनुकूट सोनभद्र जा रही रोडवेज बस के सवारियों की उस समय जान सांसत में पड़ गई, जब राजगढ़ के पटेल नगर बाजार में ग्रामीण बस को घेर रखे थे। सभी सवारी घबरा उठे थे, उन्हें विलंब भी हो रहा था। दरअसल, पटेल नगर बाजार में गर्दा बाबा मंदिर के पास रोडवेज बस मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार भाग रही थी। हादसे में मोटरसाइकिल दो युवक घायल हो गए थे। इसमें गंभीर रूप से घायल एक युवक को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी भेजा गया। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर बस को आगे रवाना किया, तब जाकर सवारियों ने राहत की सांस ली।
दरअसल, मीरजापुर नगर निवासी विजय सोनकर (40) अपने जीजा के यहां राजगढ़ घूमने जा रहा था। करौदा स्थित जीजा के यहां जाने के लिए सूरज सोनकर (25) को राजगढ़ बुलाया था। बाजार से अंडा खरीद दोनों मोटरसाइकिल से करौदा गांव के लिए निकल पड़े। गर्दा बाबा मंदिर के पास पहुंचते ही सोनभद्र की तरफ जा रही रोडवेज की जनरथ बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इससे मोटरसाइकिल चालक सूरज सोनकर को हल्की चोट आई, लेकिन पीछे बैठा विजय सोनकर गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल एम्बुलेंस से राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां गंभीर रूप से घालय विजय को चिकित्सक ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश