पर्यूषण पर्व के समापन पर जैन समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा

 






मुरादाबाद, 19 सितम्बर (हि.स.)। दिगम्बर जैन समाज मुरादाबाद के तत्वावधान में श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर लोहागढ़ में दस दिन से चल रहे पर्यूषण पर्व के समापन के उपलक्ष्य में गुरुवार को महानगर में भगवान महावीर की भव्य शोभा यात्रा गाजेबाजे के साथ निकली। भव्य शोभा यात्रा के माध्यम से जियो और जीने दो का संदेश दिया गया। बैंड बाजे पर बज रहे भजनों की धुनों पर जैन समाज के युवा, महिलाएंं व पुरुष जमकर झूमे।

सकल दिगम्बर जैन समाज मंदिर जीलाल स्ट्रीट मंडी चौक से भगवान महावीर की प्रतिमा को जैन समाज के युवा नंगे पैर सिर पर धारण करके श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर लोहागढ़ पहुंचें। यहां से मनमोहक झांकियों और बैंड बाजे के साथ भगवान महावीर का रथ चला। अपने हाथों से रथ को खींचने की होड़ सभी जैन बंधुओं में रही। भगवान महावीर के जीवन पर आधारित झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी। बैंडबाजे की धुन पर झांकियों के आगे कलाकार नृत्य कर रहे थे, तो वहीं भजनों पर सभी झूम उठे। शोभा यात्रा बर्तन बाजार, चौमुखा पुल, टाउन हाल, गंज बाजार, जैन मंदिर होते हुए कंपनी बाग स्थित पंचायत भवन पहुंचीं। पंचायत भवन परिसर में शोभायात्रा का स्वागत अभिनंदन व अभिषेक, पूजन आदि हुआ।

इस अवसर पर मुरादाबाद दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन, राजीव जैन, अरविन्द जैन, समीर जैन, दीपक जैन, मंच संचालक कमल जैन, महिला जैन समाज की अध्यक्ष नीलम जैन, शिखा जैन, सीमा जैन, शाभा जैन, अमृता जैन उपस्थित रहीं।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल