पर्यूषण पर्व के नवें दिन अनंत चर्तुदशी का महापर्व व वासुपूज्य भगवान का मोक्षकल्याणक मनाया

 


मुरादाबाद, 17 सितम्बर (हि.स.)। श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर लोहागढ़ में पर्यूषण पर्व के नवें दिन अनंत चर्तुदशी का महापर्व व वासुपूज्य भगवान का मोक्षकल्याणक जैन श्रद्धालुओं ने पूरी आस्था एवं भक्तिभाव के साथ मनाया। जैन मंदिर में सुबह से भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने विशेष पूजा-अर्चना की।

दशलक्षण महापर्व के नवें दिन मंगलवार को पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचे। नगाड़े बजाकर श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं द्वारा भगवान जिनेंद्र का मंगल जलाभिषेक किया गया। विश्व मंगल की कामना के साथ शान्तिधारा की गई। मंदिर जी में लाडू भी चढ़ाया गया। रात्रि में मंदिर जी में आरती तथा अन्य कार्यक्रम हुए।

इस मौके पर मुरादाबाद दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन, मंत्री अरविन्द जैन, राजीव जैन, उपमा जैन, समीर जैन, महिला जैन समाज की अध्यक्ष नीलम जैन, मंत्री शिखा जैन आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल