भारत का बंटवारा हमारे इतिहास की सबसे दर्दनाक घटना : जयवीर सिंह
फिरोजाबाद, 14 अगस्त (हि.स.)। विभीषिका स्मृति दिवस पर बुधवार को भाजपा ने क्षत्रिय धर्मशाला सिरसागंज में संगोष्ठी का आयोजन किया। इसके बाद पैदल मौन जुलूस निकाला। संगोष्ठी में कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि 14 अगस्त 1947 में भारत का बंटवारा हमारे इतिहास की सबसे दर्दनाक घटना थी।
भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयाेजित संगोष्ठी में उन्हाेंने कहा कि इस विभाजन में लाखों लाेगाें ने अपनों को खोया। क्रूरता एवं विस्थापन की विभीषिका को झेला।
जिलाध्यक्ष उदय प्रताप व पूर्व विधायक हरिओम यादव ने कहा कि 14 अगस्त का दिन विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में हमें भेदभाव, वैमनस्य और दुर्भावना के जहर को खत्म करने की न केवल याद दिलाएगा, बल्कि इससे एकता, सामाजिक सद्भाव की भावना भी मजबूत होगी। समापन के बाद क्षत्रिय धर्मशाला से विभाजन विभीषिका स्मृति में मौन पदयात्रा निकाली गई। त्रासदी में बलिदान निर्दोषों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान पदयात्रा संयोजक विपिन शिवहरे, डॉ अमित गुप्ता जिला प्रवक्ता, आकाश शर्मा जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा, राघवेन्द्र सिंह पूर्व चेयरमैन, केशव गुप्ता, डॉ शोभित सिंह, डॉ उम्मेद सिंह राजपूत, श्वेता पोरवाल मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़ / विद्याकांत मिश्र