तीन दिन तक चलेगी विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस प्रदर्शनी
मेरठ, 13 अगस्त (हि.स.)। मेरठ में मंगलवार को तीन दिवसीय विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस प्रदर्शनी शुरू हुई। यह प्रदर्शनी 15 अगस्त तक चलेगी।
केनरा बैंक की कलक्ट्रेट शाखा में मंगलवार को मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल द्वारा प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि विभाजन के दौरान हुए अत्याचारों को याद करना और उनकी स्मृति को संजोए रखना हमारा नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने प्रदर्शनी को सफल बनाने के लिए सभी संबंधितों को बधाई दी। प्रदर्शनी में विभाजन के दौरान हुए अत्याचारों के चित्र, दस्तावेज और अन्य सामग्री प्रदर्शित की गई है। यह प्रदर्शनी 13 अगस्त से 15 अगस्त तक खुली रहेगी। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक दिब्यलोचन स्वर द्वारा हर घर झंडा कार्यक्रम का भी उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर लीड बैंक चीफ मैनेजर एसके मजूमदार, एलबीओ रविकांत अंग्रीश, डीडीएम नाबार्ड भावना जैन, शाखा प्रबंधक भारती पंवार आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.कुलदीप त्यागी / दिलीप शुक्ला