बैंकट हॉल की पार्किंग के कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, वीडियो वायरल
मेरठ, 02 फरवरी (हि.स.)। परतापुर क्षेत्र स्थित सुभद्रा फार्म हाउस की पार्किंग में गुरुवार की देर रात शादी समारोह में कुछ लोगों ने पार्किंग कर्मचारियों को लाठी-डंडों से जमकर पीटा। शुक्रवार को इस मारपीट का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में पार्किंग कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा जा रहा है। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
दिल्ली रोड स्थित सुभद्रा फार्म हाउस में गुरुवार की रात को एक शादी समारोह था। इसी दौरान घोपाला गांव के कुछ युवक भी शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे। पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने को लेकर इन युवकों का पार्किंग स्थल के कर्मचारियों से मामूली विवाद हो गया। इसके बाद आरोपित युवकों ने दोनों कर्मचारियों को लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। शुक्रवार को इस घटना का वीडियो वायरल हो गया। वायरल वीडियो में दोनों युवकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा जा रहा है, जिससे वे बुरी तरह से घायल हो गए। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है। परतापुर थाना प्रभारी जयकरण सिंह के अनुसार, वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। मारपीट करने के आरोपितों की पहचान कर तलाश की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/सियाराम