गृह जनपद पहुंचे पैरा कमांडो दीपक का हुआ स्वागत

 






सुल्तानपुर, 6 अक्टूबर (हि.स.)।

भारतीय सेना में पैरा कमांडो के पद पर चयनित जिले के सपूत दीपक गुप्ता का प्रथम गृह जनपद आगमन पर रविवार को जोरदार स्वागत हुआ। शुभचिन्तको व मित्रों ने फूल मालाओं से स्वागत कर शुभकामनाएं दी।

जिले के नगर स्थित गोराबारिक निवासी वरिष्ठ पत्रकार सत्य प्रकाश गुप्ता के भतीजे व स्व ज्ञान प्रकाश गुप्ता के पुत्र दीपक गुप्ता का चयन भारतीय सेना में पैरा कमांडो के पद पर हुआ हैं। आठ महीने की कठिन ट्रेनिग के बाद वह प्रथम बार अपने घर पहुंचे। परिजनों व मित्रों ने सुलतानपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर स्वागत किया। अमहट चौराहे पर ढोल मंजीरे के साथ स्थानीय सभासद संदीप गुप्ता के नेतृत्व में मोहल्ले के लोगो ने स्वागत किया। सायं को रविवासरीय आदि गंगा मां गोमती की आरती के मुख्य यजमान रहें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्ता