मेरठ में पैरा एशियन गेम्स के खिलाड़ियों का सम्मान
मेरठ, 08 नवम्बर (हि.स.)। डीएवी सैंटेनरी पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर मेरठ में बुधवार को पैरा एशियन गेम्स 2023 में भाग लेने वाले मेरठ के खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। इस दौरान खिलाड़ियों के जज्बे की जमकर सराहना की गई।
पैरा ओलंपिक एसोसिएशन तथा डीएवी सैंटनरी पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पैरा एशियन गेम्स-2023 में भाग लेने वाले मेरठ के रजत पदक विजेता जैनब खातून, फातिमा, प्रीति पाल एवं रवि को सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी दीपक मीणा, अश्विनी गुप्ता तथा डीएवी स्कूल यूपी जोन मेरठ की रीजनल ऑफिसर डॉ. अल्पना शर्मा ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। स्कूल की प्रधानाचार्या अपर्णा जैन तथा सुपरवाइजर्स डॉ. विनीत त्यागी, सुनीता सिंह, समीक्षा ने अतिथियों को पौधा तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किया। अतिथियों ने खिलाड़ियों को पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह तथा शॉल देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों ने विशिष्ट खिलाड़ियों तथा अतिथियों से प्रश्न पूछ कर अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया। जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और विद्यार्थियों को इन खिलाड़ियों से प्रेरणा लेने के लिए कहा। भारत के खिलाड़ियों ने अपूर्व जज्बा दिखाते हुए पैरा एशियन गेम्स में पहली बार 100 से अधिक पदक प्राप्त किए। भारत में खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का निरंतर अवसर मिल रहा है। इसके लिए भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार बधाई की पात्र है।
हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/सियाराम