मेडिकल स्टोर कर्मचारी का शव बेतवा नदी में मिलने से हड़कम्प

 










--पुराने नोट घाट पुल पर स्कूटी, मोबाइल, चाबी चप्पल मिलने से नदी में की गई थी खोजबीन

झांसी, 30 जनवरी (हि.स.)। मेडिकल स्टोर पर काम करने वाले कर्मचारी का शव बरुआसागर थाना क्षेत्र स्थित बेतवा नदी में मिलने से हड़कम्प मच गया। वहीं नदी पर बने पुराने नोट घाट पुल पर मृतक की स्कूटी, मोबाइल, स्कूटी की चाबी चप्पल मिलने से आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है।

महानगर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बड़ा बाजार निवासी संजय गुप्ता एक मेडिकल स्टोर पर काम करते थे। 29 जनवरी से उनके लापता होने की जानकारी परिजनों ने थाना पुलिस को दी थी। पुलिस और परिजन लगातार संजय गुप्ता की तलाश में जुटे हुए थे। तभी मंगलवार को सूचना मिली कि संजय की स्कूटी, मोबाइल फोन, स्कूटी की चाबी व चप्पल बेतवा नदी के पुराने नोट घाट पुल पर लावारिश अवस्था में पड़े हुए मिले हैं। पुलिस ने तत्काल गोताखोर बुलाकर नदी में संजय की खोजबीन शुरू कर दी और कुछ ही घंटों में संजय का शव नदी के दूसरे किनारे बरामद हो गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/विद्याकांत