देवरिया फूड प्वाई​जनिंग: गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में बच्चे की मौत

 


देवरिया, 07 अगस्त (हि.स.)। मेहरौना​ स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में पांच अगस्त को फूड प्वाई​जनिंग के शिकार 60 बच्चों को आसपास के अस्पतालों में इलाज चल रहा था। इनमें कुछ को गोरखपुर बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। बुधवार को इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई है।

देवरिया के मुख्य ​चिकित्साधिकारी डा. राजेश झा ने बताया कि मृतक छात्र का नाम शिवम यादव (15 ), जो महाराजगंज के भैसहिया रामनगर का रहने वाला था। पांच अगस्त को फ़ूड प्वाइजनिंग की घटना के उपरांत उसकी तबियत खराब हुई थी। उसे पहले महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज, देवरिया में भर्ती कराया गया था। छह अगस्त को अचानक फिर उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। यहां पर भी शिवम को वेंटिलेटर पर रखा गया था। जिला प्रशासन ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुरेंद्र चौधरी को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ईलाज के लिए बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए भी भेजा था। उपचार के दौरान शिवम की मृत्यु हो गई।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया कि राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में फूड प्वाई​जनिंग की जो घटना हुई थी। उसमें एक शिवम यादव नाम के छात्र की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती कराया गया था, उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई है। जनपद में कार्डियोलॉजिस्ट की उपलब्धता न होने पर उन्हें पर एडवांस लाइफ सेविंग एम्बुलेंस से बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर शिफ्ट किया गया था। उन्होंने बताया कि कल एवं आज भी मैने और अधिकारियों ने अस्पताल में बच्चों से उनका हालचाल लिया था। डॉक्टरों ने बताया था कि तबीयत में सुधार है और डिस्चार्ज की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक / दीपक वरुण / मोहित वर्मा