अपना दल (कमेरावादी) की पल्लवी पटेल 27 मई को मीरजापुर में करेंगी नुक्कड़ सभाएं

 


मीरजापुर, 24 मई (हि.स.)। अपना दल (कमेरावादी) की पल्लवी पटेल 27 मई को मीरजापुर में विभिन्न स्थानों पर प्रत्याशी दौलत सिंह पटेल के समर्थन में नुक्कड़ सभाएं कर लोगों से वोट देने की अपील करेंगी।

अपना दल (कमेरावादी) की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार 27 मई को सुबह नौ बजे जमालपुर, 11 बजे अदलहाट, दोपहर एक बजे नरायनपुर, तीन बजे चुनार, शाम साढ़े पांच बजे मीरजापुर, सात बजे लालगंज और रात नौ बजे हलिया में नुक्कड़ सभा करेंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित