लड्डू गोपाल संग अयोध्या के लिए निकली पदयात्रा

 


- श्रीकृष्ण जन्मभूमि से पदयात्रा का किया अभा हिंदू महासभा की अध्यक्षा छाया गौतम ने शुभारंभ

मथुरा, 18 जनवरी(हि.स.)। अखिल भारत हिंदू महासभा की अध्यक्षा छाया गौतम अपने समर्थकों के साथ भगवान श्रीकृष्ण लड्डू गोपाल को लेकर अयोध्या के लिए पदयात्रा का शुभारंभ गुरुवार कर दिया है। इस दौरान उन्होंने हवन यज्ञ व पूजा अर्चना जन्मभूमि के गेट नम्बर एक की थी।

अखिल भारत हिंदू महासभा मथुरा द्वारा गुरुवार को भगवान श्रीकृष्ण (लड्डू गोपाल) को लेकर अयोध्या भगवान राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने जन्मभूमि के मुख्य द्वार से 12 बजे नगर भ्रमण करते हुए अयोध्या के लिए प्रस्थान किया। बीच में पड़ने वाले हर शहर में पैदल यात्रा निकाली जाएगी।

सर्वप्रथम पोतरा कुंड के समीप स्थित बगीची में छाया गौतम की अध्यक्षता में हवन यज्ञ व पूजा आदि करके जन्म भूमि के गेट संख्या एक से मथुरा शहर भ्रमण करती हुई यात्रा आज अयोध्या के लिए रवाना हुई। कार्यक्रम में अध्यक्षा छाया गौतम, विजय बंटा जी सराफ, एडवोकेट अनीता चावला, चंद्रकांत पांडेय, नीरज गौतम, पवन गौतम, नीतू सक्सेना, जय प्रकाश सिंह, राकेश,हेमा गंगवानी, सीता अग्रवाल, पूजा आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/मोहित