पीएसी के जवानों ने शवदाह करने आये युवक को गंगा में डूबने से बचाया

 


- सोशल मीडिया में सराहना, युवक ने जान बचने पर जवानों का आभार जताया

वाराणसी,05 अक्टूबर (हि.स.)। अदलपुरा शीतला माता मंदिर के समीप शनिवार को परिजन के शवदाह में आए युवक को पीएसी के जवानों ने गंगा में डूबने से बचा लिया। जान बचने पर युवक और उसके साथ आए लोगों ने पीएसी के जवानों का आभार जताया। सोशल मीडिया में भी 34वीं वाहिनी पीएसी भुल्लनपुर के जवानों की सराहना होती रही।

शारदीय नवरात्र में अदलपुरा शीतला माता के दरबार में उमड़ने वाली भीड़ और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए गंगा तट पर 34वीं वाहिनी पीएसी भुल्लनपुर वाराणसी से पीएसी जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। मेला के दौरान दलनायक बाढ़ दल ब्रजेश राय के नेतृत्व में जवान गंगा में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान शीतला मंदिर के समीप अपने परिजन के शवदाह के लिए आए जलालपुर जंसा वाराणसी के निवासी मनीष (30) गंगा में नहाते समय बाढ़ के पानी में बहने लगे। डूबते मनीष पर नजर पड़ते ही तत्काल ड्यूटी में तैनात मुख्य आरक्षी कृष्ण मोहन पाण्डेय के हमराह आरक्षी सूरज पासवान, नागेंद्र प्रसाद, सौरभ सिंह, अनिल गिरी, व आरक्षी जितेंद्र कुशवाहा ने अपनी जान की परवाह किए बगैर गंगा में कूद कर मनीष को सकुशल बचा लिया। तब तक वहां लोगों की भीड़ जुट गई। जैसे ही जवान मनीष को सुरक्षित गंगा से बाहर लेकर आए तो लोगों ने उनकी जमकर सराहना की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी