मंदिर आस्था का विषय, हमारे मुद्दे शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार : रवि प्रकाश कुशवाहा
झांसी,01 अप्रैल(हि. स.)। बुधवार को अयोध्या से चलकर झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने पहुंचे बसपा के प्रत्याशी रवि प्रकाश कुशवाहा ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वे अपने समर्थकों के साथ जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और चुनाव अधिकारी के सामने अपना नामांकन पत्र पेश किया। उन्होंने विश्व की आस्था का केन्द्र श्रीराम मंदिर को मुद्दे के स्थान पर आस्था का विषय बताया। उन्होंने कहा कि हमारे मुद्दे शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार हैं। हम उनको लेकर जनता के बीच उतरेंगे।
बसपा प्रत्याशी रवि प्रकाश ने कहा कि वह भले ही आज आए हैं और चुनाव के लिए 20 दिन ही बचे हुए हैं। लेकिन उनकी पार्टी के लोग लगातार जनता के बीच रहे हैं। अयोध्या के विकास के सवाल पर उन्होंने कहा कि आप स्वयं जाकर वहां के विकास को देखिए। उन्होंने कहा कि बहुजनों का शोषण किया गया है। उनके प्रस्तावक जिला अध्यक्ष बीके गौतम बने। बीएसपी प्रत्याशी रवि प्रकाश कुशवाहा अयोध्या के रहने वाले हैं। पिछले दिनों उनको अमेठी से प्रत्याशी बनाया गया था, लेकिन 24 घंटे बाद ही उनकी लोकसभा सीट बदलकर झांसी कर दी गई थी। मंगलवार को वह झांसी पहुंच गए थे। इसके बाद बुधवार को उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। इस दौरान उत्तराखंड प्रभारी एवं पश्चिमी यूपी प्रभारी शमसुद्दीन, पूर्व एमएलसी नौशाद अली, बुंदेलखंड प्रभारी मुकेश अहिरवार आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश/राजेश