हीट वेव का प्रभाव कम करने को प्रत्येक बूथ पर होगी ओआरएस की व्यवस्था: प्रियंका निरंजन

 


मीरजापुर, 18 मार्च (हि.स.)। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन हीट वेव के प्रभावों को न्यून करने करने के उद्देश्य से समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को बैठक की। हीट वेव प्रबंधन की जिम्मेदारियों को चिंहित किया।

उन्होंने बताया कि 2023 में संपूर्ण प्रदेश में मीरजापुर को हीट वेव के प्रबंधन में प्रदेश स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त हुआ था। जनपद के समस्त सीएचसी एवं पीएचसी में बनाए गए हीट वेव आइसोलेशन वार्ड एवं जनपद की भीड़ केंद्रित स्थलों पर लगाए गए वाटर कूलर के कदम को प्रदेश स्तर पर अत्याधिक सराहना मिली थी।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि आने वाले लोकसभा निर्वाचन के चुनाव में जनपद के प्रत्येक बूथ पर हीट वेव के प्रभाव को आम जनमानस के मध्य न्यून करने के लिए आशा, एवं एनएम की सहायता से ओआरएस का पैकेट, साफ्ट आइस पैक एवं सलाइन चढ़ाने की व्यवस्था की जाए। समस्त सीएचसी एवं पीएचसी आदि पर हीट वेव आईसोलेशन वार्ड बना लिया जाए एवं चिकित्सक हीट स्ट्रोक आदि बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति का तत्काल इलाज करें। पूर्व प्लानिंग के आधार पर उचित मात्रा में ओआरएस पैकेट एवं साफ्ट आइस पैक आदि का स्टाक रख लें।

पर्यटन विभाग बस स्टैंडों, धार्मिक स्थल एवं रेलवे स्टेशन आदि परिसरों में छांव घर एवं प्याऊ की व्यवस्था करें। शिक्षा विभाग स्कूल के समय में बदलाव लाए एवं स्कूलों में बाहरी फील्ड की गतिविधियों को रोकने एवं स्कूलों में पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेय जल की व्यवस्था की जाए। विद्युत विभाग द्वारा हीट वेव के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति का उचित प्रबंध किया जाए। जल निगम को ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध कराने को निर्देशित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित