आपरेशन सेवा: घायल युवक को आरपीएफ ने पहुंचाया मंडलीय चिकित्सालय

 


मीरजापुर, 04 अगस्त (हि.स.)। मीरजापुर रेलवे स्टेशन पर रविवार को सहायक उप निरीक्षक नरेन्द्र दुबे ने ट्रेन संख्या 15657 ब्रम्हपुत्र मेल के प्लेटफार्म नम्बर दो पर आते समय एक युवक चलती गाड़ी से उतरने के क्रम में ट्रेन व प्लेटफार्म के मध्य गिर कर घायल हो गया। घायल युवक को आरपीएफ ने उपचार के लिए मंडलीय चिकित्सालय पहुंचाया।

सहायक उप निरीक्षक हमराह हेकां. के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। देखा कि युवक का पैर अत्यधिक घायल हो चुका था। उसके साथ सह यात्री भी थे, जो उज्जैन से प्रयागराज तक आए तथा गाड़ी संख्या 15657 से प्रयागराज से मीरजापुर आ रहे थे, जो पीछे के जनरल कोच में थे। घायल युवक को तत्काल एम्बुलेंस से हे.कां. अनिल कुमार यादव के साथ उपचार के लिए मंडलीय चिकित्सालय भेजा गया। इस दौरान घायल युवक महेन्द्र प्रताप शर्मा उर्फ अंकित (23) निवासी संकठा प्रसाद की गली, लालडिग्गी थाना कटरा कोतवाली के पिता लक्ष्मण शर्मा और परिजन भी मंडलीय चिकित्सालय आ गए।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा / बृजनंदन यादव