तीन जोड़ी ग्रीष्मकाल विशेष गाड़ियों का होगा संचालन
प्रयागराज, 15 अप्रैल (हि.स.)। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए तीन जोड़ी ग्रीष्मकाल विशेष गाड़ी का संचालन करने का निर्णय लिया गया है। जिससे रेल यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी।
वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि इसके अंतर्गत गाड़ी 04115-04116 सूबेदारगंज-लोकमान्य तिलक (ट.) ग्रीष्मकाल विशेष गाड़ी 04115 सूबेदारगंज से प्रत्येक गुरुवार 18 अप्रैल से 27 जून तक तथा गाड़ी 04116 लोकमान्य तिलक (ट.) से प्रत्येक शुक्रवार 19 अप्रैल से 28 जून तक 11 फेरे लेगी। इस गाड़ी संरचना में एसएलआर-1, एसएलआरडी-1, एसी द्वितीय-2, सामान्य-4, स्लीपर-6, इकॉनमी कोच-7 सहित 21 कोच होंगे।
गाड़ी 04145-04146 प्रयागराज-आनंद विहार (ट.) सुपरफास्ट ग्रीष्मकाल विशेष गाड़ी 04145 प्रयागराज से प्रत्येक शुक्रवार 26 अप्रैल से 31 मई तक तथा गाड़ी 04146 आनंद विहार (ट.) से प्रत्येक शनिवार 27 अप्रैल से 01 जून तक 06 फेरे चलेगी। इस गाड़ी संरचना में एसएलआर-1, एसएलआरडी-1, एसी द्वितीय-2, सामान्य-4, स्लीपर-7, इकॉनमी कोच-5 सहित 20 कोच होंगे।
इसी प्रकार गाड़ी 04131-04132 प्रयागराज-एसएमवीटी बेंगलुरु ग्रीष्मकाल विशेष गाड़ी 04131 प्रयागराज से प्रत्येक रविवार 21 अप्रैल से 30 जून तक तथा गाड़ी 04132 एसएमवीटी बेंगलुरु प्रत्येक बुधवार 24 अप्रैल से 03 जुलाई तक 11 फेरे लेगी। इस गाड़ी संरचना में एसएलआर-1, एसएलआरडी-1, एसी द्वितीय-2, सामान्य-4, स्लीपर-7, इकॉनमी कोच-5 सहित 20 कोच होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/राजेश