लोस चुनाव : प्रेक्षक के सामने किया गया ऑनलाइन रैंडमाइजेशन
मेरठ, 24 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। बुधवार को सामान्य प्रेक्षक के सामने मेरठ लोकसभा सीट की ईवीएम वीवीपैट मशीनों का ऑनलाइन रैंडमाइजेशन किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा द्वारा बुधवार को एनआईसी मेरठ में मेरठ लोकसभा क्षेत्र की ईवीएम वीवीपैट मशीनों का ऑनलाईन रैंडमाइजेशन सामान्य प्रेक्षक गुरिन्दर पाल सिंह सहुता के समक्ष किया गया। इसके साथ ही चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण द्वारा पुलिस बल के कर्तव्यों के संबंध में ब्रीफिंग की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि मेरठ लोकसभा क्षेत्र के चुनाव के लिए पोलिंग पार्टी गुरुवार को विक्टोरिया पार्क से रवाना होगी। बुधवार को विक्टोरिया पार्क में वाहनों को इकट्ठा कर लिया गया। उन्होंने सभी अधिकारियों को समय से अपने गंतव्य स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने इसके बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में बने मतगणना केंद्र पर मतदान के बाद ईवीएम मशीनें सुरक्षित एवं व्यवस्थित ढंग से जमा कराने के लिए स्ट्रांग रूम व कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन व उप जिला निर्वाचन अधिकारी बलराम सिंह ने बताया कि जनपद में एफएसटी (उड़न दस्ता)/एसएसटी व पुलिस विभाग की गठित टीमों बुधवार को पांच लीटर शराब पकड़ी गई।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/मोहित