वाराणसी : सड़क हादसे में एक युवक की मौत,साथी घायल

 




- पुलिस ने घटना कर भाग रहे टैंकर चालक को पकड़ा

वाराणसी,26 अक्टूबर (हि.स.)। बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ रिंगरोड के समीप शनिवार को तेज रफ्तार टैंकर ने स्कूटी सवार युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल भिजवाने के बाद मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की जानकारी पर मृत व घायल युवक के परिजनों में कोहराम मच गया।

चोलापुर क्षेत्र के नियार निवासी शुभम चौबे पुत्र असीम चौबे पहड़िया सारनाथ निवासी अपने दोस्त यीशु सिंह के साथ हरहुआ स्कूटी से जा रहा था। दोनों जैसे ही हरहुआ रिंगरोड पर पहुंचे अचानक पीछे से तेज रफ्तार टैंकर के चपेट में आ गए। हादसे में शुभम चौबे और यीशु सिंह घायल हो गया। पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने शुभम चौबे को मृत घोषित कर दिया। बड़ागांव एसओ के अनुसार टैंकर को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी