हत्या में वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार, आलाकत्ल चाकू बरामद

 


प्रयागराज, 21 मार्च (हि.स.)। बीते 18 मार्च को आजमगढ़ निवासी एक व्यक्ति की चाकू से हत्या कर शव को थाना एयरपोर्ट क्षेत्रान्तर्गत भगवत तिराहा के पास फेंक दिया गया था। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए गुरूवार को वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर आलाकत्ल चाकू बरामद कर विधिक कार्यवाही की है।

मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार थाना एयरपोर्ट में पंजीकृत मु0अ0सं0 41/2024 धारा 302 भा0द0वि0 में प्रकाश में आये अभियुक्त मो. समीर पुत्र मो. नफीस निवासी चतुर्थ फ्लोर कांशीराम आवास योजना राजरुपपुर थाना धूमनगंज प्रयागराज को आज देवघाट जाने वाली सड़क के किनारे थाना क्षेत्र एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त धारदार चाकू को झलवा के आगे कांशीराम आवास की ओर जाने वाली सड़क के किनारे झाड़ियों से बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 201/34 भा0द0वि0 व 4/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी।

पुलिस के मुताबिक बीते 18 मार्च को रितिक रोशन (26) पुत्र विनोद कुमार निवासी अफजलपुर मस्तान थाना जहानागंज, आजमगढ़ की चाकू से हत्या कर दी गई थी तथा शव को थाना एयरपोर्ट क्षेत्रान्तर्गत भगवत तिराहा के पास सड़क के किनारे फेंक दिया गया था। सूचना पर थाना एयरपोर्ट पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार करने वालों में प्र.नि. अरुण कुमार सिंह, अति. निरी. पंकज सिंह, उ.नि. मनीष कुमार उपाध्याय, उ.नि. ताहिर हुसैन खान थाना एयरपोर्ट कमिश्नरेट प्रयागराज रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/आकाश