ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की माैत, चालक फरार

 


सहारनपुर, 19 अक्टूबर(हि.स.)। थाना गागलहेड़ी क्षेत्र के भगवानपुर रोड स्थित मक्काबांस गांव में एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही गागलहेड़ी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर राहगीरों की मदद से उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

पुलिस के अनुसार उक्त थाना क्षेत्र के निरीक्षण भवन के सामने भगवानपुर की तरफ जा रहे एक ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में बाइक सवार ट्रक के चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / MOHAN TYAGI