'एक राष्ट्र, एक चुनाव' राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम : विजया किशोर रहाटकर

 


--एक राष्ट्र, एक चुनाव” पर महिला समागम का आयोजन

गाजियाबाद, 21 अप्रैल (हि.स.)। मेरठ रोड स्थित एचएलएम कॉलेज में विभिन्न एनजीओ और समाजसेवी संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में “एक राष्ट्र, एक चुनाव” अभियान को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से एक भव्य महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा विजया किशोर रहाटकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही।

विजया रहाटकर ने कहा आज जब हमारा देश नई ऊँचाइयों की ओर अग्रसर है, तब हमें ऐसे निर्णयों की आवश्यकता है जो राष्ट्र को स्थायित्व, विकास और लोकतांत्रिक मजबूती प्रदान करें। 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' केवल एक चुनावी सुधार नहीं है, यह राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।

उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वे इस विचार का समर्थन करें, इसके लाभों को समझें और समाज को जागरूक करें। एक साथ चुनाव होने से बार-बार की चुनावी हलचल में रुकने वाले विकास कार्यों को गति मिलेगी, और संसाधनों की बचत होगी। जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में निवेश बढ़ेगा।

महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने कहा, “एक राष्ट्र, एक चुनाव जैसे विषयों पर समाज के सभी वर्गों को जागरूक करना समय की आवश्यकता है, और महिलाओं की भूमिका इसमें अत्यंत महत्वपूर्ण है।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय अध्यक्ष वर्षा, महापौर सुनीता दयाल, विधायक मंजू सिवाच, डॉक्टर अर्चना मजूमदार, विधायक नन्द किशोर गुर्जर, क्षेत्रीय मंत्री कविता सिरोही, आरती मिश्रा, समन्वयक सरदार एसपी सिंह आदि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एचएलएम ग्रुप ऑफ़ इंटीट्यूशन की एमडी तन्वी मिगलानी ने किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली