गाजियाबाद में मिला कोरोना का एक नया केस

 


गाजियाबाद, 21 दिसम्बर (हि.स.)। दिल्ली से सटे गनियाबाद में गुरुवार को कोरोना का एक नया केस मिला। इससे पहले भाजपा पार्षद कोरोना संक्रमित पाए नए थे। जिन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है।

गाजियाबाद में हर्ष अस्पताल में सांस लेने में तकलीफ होने पर भाजपा के पार्षद पहुंचे थे, जहां पर वरिष्ठ ईएनटी सर्जन डॉ. बीपी त्यागी ने उनका कोरोना टेस्ट कराया जो पॉजिटिव आया। उन्होंने इसकी सूचना सरकारी विभाग को भी दे दी थी। गुरुवार को गाजियाबाद में कोरोना का एक नया केस मिला। लगातार दूसरे दिन कोरोना का केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। एक शख्स की आंख के ऑपरेशन के दौरान टेस्ट कराया तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि मरीज को एहतियात बरतने और भीड़भाड़ वाले स्थान पर ना जाने की सलाह दी गई है। नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ बीपी त्यागी ने इसे कोरोना के नए वैरिएंट होने की आशंका जताई है।

हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली

/डॉ. कुलदीप