कंघी मोहाल धमाके में एक की मौत, विस्फोटक की पुष्टि
कानपुर, 28 जनवरी (हि.स.)। बजरिया थाना क्षेत्र के कंघी मोहाल में बीते दिनों एक तिमंजिला इमारत में धमाका हुआ था। धमाके में चार लोग घायल हुए थे जिनमें एक की मौत रविवार को लखनऊ में इलाज के दौरान हो गई। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और विस्फोटक की पुष्टि हुई है।
सीसामऊ एसीपी श्वेता कुमारी ने रविवार को बताया कि बजरिया थाना के कंघी मोहाल मोहल्ले में 23 जनवरी को एक मकान की तीसरी मंजिल में धमाका हुआ था और मकान धराशायी हो गया था। हादसे में चार लोग घायल हुए थे जिनका इलाज लखनऊ के केजीएमयू में चल रहा था। रविवार को घायल मो. आमिर की इलाज के दौरान मौत हो गई। शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। उस दौरान मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किये थे और उसकी रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट के मुताबिक घटनास्थल में पोटैशियम नाइट्रेट पाया गया है। विस्फोटक की पुष्टि होने से पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/महमूद/सियाराम