अबैध खनन करते दो जेसीबी व एक ट्रैक्टर काे पकड़ पुलिस को सौंपा
फर्रुखाबाद,15 जनवरी (हि.स.)। थाना मेरापुर क्षेत्र में खनन अधिकारी ने गुरुवार को छापा मार कर दाे जेसीबी व एक ट्रैक्टर को खनन करते पकड़ लिया। उन्होंने जेसीबी व ट्रैक्टर को थाना मेरापुर को सौंप आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
अवैध खनन/ परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चेकिंग अभियान के दौरान थाना मेरापुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नगला सबल में खनन अधिकारी राजेश कुमार ने औचक छापेमारी की। मौके पर बिना अनुमति के एक ट्रैक्टर ट्राली एवं दो जेसीबी को पकड़कर थाना मेरापुर की अभिरक्षा मे दिया गया है। उक्त कार्यवाही से विभाग को लगभग 250000 जुर्माने के रुप में रूपये प्राप्त होंगे। खनन अधिकारी ने बताया कि खनन माफिया खनन करने से बाज नहीं आ रहे है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar