बिजली की चिंगारी से झोपड़ी में लगी आग, एक की मौत
Apr 12, 2024, 19:22 IST
देवरिया, 12 अप्रैल (हि.स.)। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बिजली की चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गयी। इसकी चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। आग से गृहस्थी और छह बकरियां जल गयी।
रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र में हीरनंदापुर मदरहटिया के रहने वाले रंजित प्रजापति (30) के झोपड़ी में बिजली के तार से निकली चिंगारी से आग लग गई। झोपड़ी जलने पर रंजित और 06 बकरियों, बछिया की जलकर मौत हो गई। इतना ही नहीं झोपड़ी में रखा गया पूरा समान स्वाह हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति /दीपक/बृजनंदन