बिजनाैर दुर्घटना में एक कांवरिये की माैत, 17 घायल
बिजनौर, 07 अगस्त (हि.स.)। कोतवाली देहात क्षेत्र में बुधवार को मुरादाबाद से हरिद्वार गंगाजल लेने जा रहे 23 कांवरियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। हादसे में एक कावरिये की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गये।
कोतवाली देहात क्षेत्र में हिंदूपुर गांव के पास बुधवार सुबह हुए हादसे के बाद अफरा—तफरी का माहौल बना रहा। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने इलाज के दौरान कांवरियां संतोष चौहान को मृत घोषित कर दिया जबकि पांच कांवरियाें काे गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय भेजा गया। पुलिस ने ट्रक चालक सुनील को हिरासत में ले लिया है। उल्लेखनीय है कि इस सावन में अब तक हुई दुर्घटनाओं में नौ कांवरियों की मौत हो चुकी है। 36 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र / दीपक वरुण / Siyaram Pandey