तेज रफ्तार डंपर ने अधेड़ को मारी टक्कर, मौत
कानपुर, 09 नवम्बर (हि.स.)। घाटमपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को तेज रफ्तार डंपर ने एक राहगीर को टक्कर मार दी। हादसे के बाद भागने के चक्कर चालक ने राहगीर को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पतारा कस्बा निवासी 52 वर्षीय चंदू उर्फ चंद्रपाल सोनकर खेती किसानी करके घर का भरण पोषण करते थे। गुरूवार शाम को वह कानपुर-सागर हाइवे के पास स्थित खेत से दवा लेने पतारा कस्बा आ रहे थे। इसी दौरान घाटमपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने चंदू को टक्कर मार दी और कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने कानपुर-सागर हाइवे को जाम कर दिया।
थानाध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि परीजनों को समझाकर हाइवे से जाम खुलवाया गया है। अधेड़ के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/पदुम नारायण