पुलिस भर्ती के तीसरे दिन दो छात्र फर्जीवाड़े के साथ परीक्षा देते गिरफ्तार
जौनपुर, 25 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश सरकार द्वारा यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न करने के लिए तमाम तरह के कवायद किए जा रहे हैं। बावजूद इसके परीक्षार्थी लगातार शासन को चुनौती दे रहे हैं। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के तीसरे दिन रविवार को जनपद के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में प्रथम पाली में परीक्षा के दौरान दो छात्रों को पकड़ा गया है।
जिसमें प्रथम पाली में सरायख्वाजा थाना अन्तर्गत उमानाथ सिंह अभियांत्रिकी एवं प्रद्योगिकी संस्थान वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परीक्षा केंद्र में अस्मित सोनकर पुत्र भोंदल प्रसाद निवासी ग्राम बैरी, जनपद फतेहपुर द्वारा रविवार को दुबारा नाम बदलकर परीक्षा दिया जा रहा था। अस्मित सोनकर द्वारा पूर्व में भी 23 अगस्त को मोहम्मद हसन इंटर कालेज में अस्मितराज सोनकर पुत्र भोन्दल प्रसाद के नाम से परीक्षा दिया गया था। अस्मित सोनकर द्वारा दो आधार कार्ड व हाई स्कूल दो बार करके फार्म भरा गया था। पुलिस अस्मित सोनकर को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
इसी प्रकार लाइनबाजार थाना अंतर्गत प्रथम पाली में क्षेत्र के रामदयालगंज स्थित महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर एक अभ्यर्थी को फर्जी दस्तावेजों के साथ परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम आकाश भारती पुत्र राजेश कुमार, निवासी सिंधोरा बीबीपुर, थाना सरायममरेज, जनपद प्रयागराज है। इस अभ्यर्थी के पास से मिले आधार कार्ड और प्रवेश पत्र में उसकी फोटो के स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति की फोटो पाई गई। यह व्यक्ति, जिसका नाम सीबी पटेल, निवासी थाना फाफामऊ, जनपद प्रयागराज है, के नाम पर ये दस्तावेज तैयार किए गए थे। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकार सदर देवेश कुमार सिंह ने बताया कि उमानाथ सिंह अभियांत्रिकी एवं प्रद्योगिकी संस्थान वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आज दूसरी बार परीक्षा देते एक छात्र को गिरफ्तार किया गया है। यह छात्र हाईस्कूल की मार्कशीट आधार कार्ड पर नाम और नंबर बदलकर परीक्षा दे रहा था। जबकि इससे पूर्व भी छात्र मोहम्मद इंटर कॉलेज में 23 अगस्त की परीक्षा में दूसरे आधार कार्ड और दूसरे हाईस्कूल की मार्कशीट पर परीक्षा दे चुका है, इसे गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव / डॉ. जितेन्द्र पाण्डेय / विद्याकांत मिश्र