सावन के दूसरे सोमवार पर शिवभक्तों को युवाओं ने पिलाया काशी की ठंडई
-सामाजिक संस्था की पहल,कांवड़िया और श्रद्धालु गदगद, बोले— ई रजा काशी हौ,हर-हर महादेव
वाराणसी,29 जुलाई (हि.स.)। श्रावण मास के दूसरे सोमवार पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के लिए शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ती रही। शिवभक्तों की सेवा में भाग्य विधाता चैरिटेबल फाउंडेशन एवं ट्रस्ट (पंजीकृत) के कार्यकर्ता,पदाधिकारी अलसुबह से तपती धूप में भी डटे रहे। कार्यकर्ताओं ने मंदिर मार्ग पर बाबा के दर्शन के लिए कतारबद्ध श्रद्धालुओं को पूरे सेवा भाव के साथ ठंडा जल और काशी की प्रसिद्ध ठंडई पिलाई। शिवभक्तों की सुविधा के लिए कार्यकर्ताओं ने तड़के ही स्टॉल लगा दिया। पंक्तियों में खड़े श्रद्धालुओं, विशेषकर वृद्धजनों और मातृशक्ति तक सेवाएं पहुंचाई गईं।
गोदौलिया स्थित बड़ा देव मंदिर के पास सुबह 6 बजे से शुरू हुआ सेवा कार्यक्रम पूरे दिन चला। इस दौरान लगभग 5,000 से अधिक श्रद्धालुओं में नि:शुल्क ठंडई वितरित की गई। काशी की प्रसिद्ध ठंडई पीकर श्रद्धालु हर हर महादेव का उद्घोष कर ट्रस्ट की इस पहल को सराहते रहे। फाउंडेशन के चेयरमैन संतोष चौधरी ने इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहा कि काशी हमारी संस्कृति का केंद्र है। यहां सेवा करना हम सभी का सौभाग्य है। हम चाहते हैं कि हर शिवभक्त बिना किसी कष्ट के बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन कर सके।
उन्होंने कहा कि काशी मेरे लिए मात्र एक भौगोलिक स्थान नहीं, बल्कि मेरी आध्यात्मिक ऊर्जा का अथाह स्रोत है। हमारा लक्ष्य है कि सावन में काशी आने वाला हर श्रद्धालु यहां की आतिथ्य और सेवा-भाव से अभिभूत होकर जाए। सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा और महादेव की पूजा में सीख है कि हम सब बराबर हैं। कोई भेद नहीं है। उन्होंने आयोजन को एकात्मता के भाव को बढ़ावा देने वाला बताया। उन्होंने कहा कि सच्चे अर्थों में परमात्मा की अनुभूति प्राप्त करनी है तो सेवा का पथ सदैव श्रेयस्कर रहेगा।
कार्यक्रम संयोजक प्रियांशु तिवारी ने बताया कि व्रतधारी भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। व्रत की पवित्रता को ध्यान रखते हुए श्रद्धालुओं को पैक्ड बॉटल का शुद्ध जल और ठंडई उपलब्ध कराई गई। वितरण कार्यक्रम में स्थानीय लोगों का भी बहुत सहयोग मिला। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट द्वारा आगामी सोमवार को शिवभक्तों में फल वितरित किया जाएगा। सेवा कार्य में माधव चौधरी, आदित्य रावत, अभिषेक मिश्रा आकाश, निखिल मिश्रा, जितेंद्र यादव, प्रदीप सिंह, प्रिंस द्विवेदी, नवीन सिंह, सिद्धार्थ सोनकर ने पूरे उत्साह के साथ भागीदारी की।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / मोहित वर्मा