स्कूली वाहनों की सुरक्षा में कमी पर पांच का चालान, 26 अन्य वाहनों पर कार्रवाई

 


गोपेश्वर, 19 सितम्बर (हि.स.)। चमोली जिले के कर्णप्रयाग-गौचर क्षेत्र में गुरुवार को स्कूली बच्चाें की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए परिवहन विभाग द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी संदीप तिवारी के निर्देशों पर किए गए इस अभियान के दाैरान सुरक्षा मानकाें जैसे कैमरा, पैनिक बटन, अग्निशमन उपकरण, फर्स्ट एड बॉक्स, लेडी अटेंडेट और खिड़कियों पर जाल की जांच की गई।

सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ज्योति शंकर मिश्र ने बताया कि कुल 74 वाहनों की जांच की गई, जिनमें 13 स्कूली वाहन भी शामिल थे। सुरक्षा मानकाें का पालन न करने पर पांच स्कूल वाहनाें का चालान किया गया।

इसके अलावा, विभिन्न उल्लंघनों के लिए 26 अन्य वाहनों का चालान किया गया और दो वाहन सीज किए गए। चालान के मामलों में हेलमेट न पहनने, लाइसेंस, प्रदूषण, कर, ओवरलोडिंग, परमिट शर्तों का उल्लंघन, एचएसआरपी, बीमा और अन्य सुरक्षा उपकरणों से संबंधित कमियां पाई गईं।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल