नगरीय अस्पतालों की राह दिखाएंगे जिला स्तरीय अस्पताल और मेडिकल कॉलेज

 






गोरखपुर, 19 अप्रैल (हि.स.)। शहर के इकहत्तर नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों (आयुष्मान आरोग्य मंदिर) पर जो प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं मौजूद हैं, उनके लिए भी जिला अस्पताल और बीआरडी मेडिकल कॉलेज की भीड़भाड़ में परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस सोच के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश झा और उनकी टीम ने एक खास पहल की है। इसके तहत जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, बीआरडी मेडिकल कॉलेज और एम्स गोरखपुर में आईईसी लगा कर शहर के सभी इकहत्तर केंद्रों और उन पर उपलब्ध सेवाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसकी शुरूआत जिला अस्पताल से शनिवार से कर दी गई है। मरीज जब सामान्य स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जब इन केंद्रों पर जाना शुरू करेंगे तो उन्हें भीड़भाड़ से मुक्त व्यवस्था में सहूलियत के साथ इलाज की सुविधा मिलेगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश झा ने बताया कि ऐसा करने से उच्च चिकित्सा केंद्रों पर प्रतिदिन करीब एक हजार मरीजों का बोझ कम होगा और इन मरीजों को नगरीय केंद्रों से सेवाएं मिल सकेंगी। नगरीय केंद्रों पर भी आईईसी लगा कर बताया जाएगा कि किन स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जिला स्तरीय अस्पताल में जाना है और किन सेवाओं के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज या फिर एम्स गोरखपुर में जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बुखार व अन्य बीमारी के मरीज किसी भी सरकारी अस्पताल जाने के लिए 108 नंबर एम्बुलेंस सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं मातृ शिशु स्वास्थ्य सेवा, गर्भावस्था की जांचों और प्रसव सेवा के लिए 102 नंबर एम्बुलेंस की सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है।

डॉ झा ने बताया कि सामान्य चिकित्सकीय परामर्श, दवाओं, नियमित टीकाकरण सेवाओं, गर्भवती व नवजात शिशु देखभाल, डायबिजिटीज, बीपी, टीबी जैसी बीमारियों की जांच व इलाज, नाक, कान, गला एवं नेत्र सेवाओं, मलेरिया, डेंगू, यूरिन टेस्ट तथा हीमोग्लोबिन जांच की सुविधा 71 नगरीय आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर उपलब्ध हैं। इन मंदिरों की सूची उच्च चिकित्सा केंद्रों पर लगे बोर्ड पर सार्वजनिक की जाएगी। इन स्थानों पर सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक जांच व इलाज की सुविधा मौजूद है। इनसे संबंधित अतिरिक्त जानकारी के लिए शहरी स्वास्थ्य समन्वयक के मोबाइल नंबर 9451740836 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

सीएमओ ने बताया कि मेडिसिन, स्त्री रोग, शल्य चिकित्सा, अस्थि रोग और शिशु रोग की सुविधाएं जिला स्तरीय अस्पतालों में मौजूद है । इस जानकारी के साथ बोर्ड सभी नगरीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर में प्रदर्शित किये जाएंगे। इन बोर्ड के जरिये यह भी संदेश दिया जाएगा कि गुर्दा रोग या डायलिसिस की सुविधा, ह्रदय रोग के इलाज की सुविधा जिला अस्पताल, एम्स एवं बीआरडी, मष्तिष्क व तंत्रिका तंत्र, कैंसर रोग, पाचन तंत्र रोग और मूत्र एवं पुरुष रोग के इलाज की सुविधा एम्स एवं बीआरडी मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय