स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर स्वदेशी जागरण मंच काशी ने पदयात्रा निकाली

 


वाराणसी,12 जनवरी (हि.स.)। वाराणसी में स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस शुक्रवार को उल्लासपूर्ण माहौल में मनाई जा रही है। जयंती पर स्वदेशी जागरण मंच काशी ने स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत उन्नीसवीं शताब्दी के भारतीय तपस्वी पवहारी बाबा के अभूतपूर्व योगदान को स्मरण करते हुए स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का पूजन किया और युवा संदेश यात्रा भी निकाली।

बंगीय समाज के पुरोधा व सामाजिक कार्यों के लिए विभिन्न राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त देवाशीष दादा ने प्रति वर्ष की भांति यजमान के रूप में स्वामी विवेकानंद के प्रतिमा का पूजन कराया। मंच के प्रांत संयोजक सत्येंद्र सिंह के उपस्थिति में काशी महानगर संयोजिका कविता मालवीय ने विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को बताया। मंच के वरिष्ठ सदस्य विजय मिश्र के अगुवाई में सनातन धर्म इन्टर कालेज के अध्यापक आंशु चौबे के सहयोग से युवा जोश में छात्रों की ने पूरे उत्साह के साथ भागीदारी की। इस दौरान ऋषि, जितेन्द्र, सरोज, नीतू आदि की भी उपस्थिति रही।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/मोहित