एडीएम सिटी के आश्वासन पर अधिवक्ताओं का धरना एक दिन के लिए स्थगित
गोरखपुर, 28 नवंबर (हि.स.)। एक सप्ताह से चल रहा अधिवक्ताओं का आक्रोश सडकों गुरुवार को सड़कों पर उतरा। दीवानी कचहरी से अधिवक्ताओं का हुजूम थाना कैंट होते हुए अंबेडकर चौराहे पर एकत्रित होकर पूरे चौराहे को जाम कर पुलिस प्रशासन विरोधी नारेबाजी शुरू की। इसके साथ ही चौराहे का परिक्रमा लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। अपराह्न के लगभग एक बजे क्षेत्राधिकारी रणधीर मिश्रा मय फोर्स मौके पर कर शान्ति बहाल कर रहे थे। उसी बीच ए. डी. एम. सीटी गोरखपुर आकर अधिवक्ताओं का मान मनौवल किया। अंत मे अध्यक्ष भानु प्रताप पाण्डे की अध्यक्षता मे ए. डी. एम. सीटी के आश्वासन पर एक दिन के लिये धरना प्रदर्शन को स्थगित कर दीवानी कचहरी गोरखपुर वापस आए। हालांकि कार्य से आज भी विरक्त रहे, इससे आम वादकारी बैरन वापस गये। हालांकि अधिवक्धाओं का कहना है कि यदि जिम्मेदार पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई ताे फिर से धरना दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों कुछ लोग कचहरी में घुस आए। वकीलों के साथ मारपीट की। वकीलों ने उनके खिलाफ पुलिसे से शिकायत की। आरोप है कि आरोपितों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय