रंगभरनी एकादशी पर ठा. बांके बिहारी खेलेंगे चांदी की पिचकारी से होली, डीएम-एसएसपी ने किया निरीक्षण

 


वृंदावन की परिक्रमा लगाने के लिए बड़ी संख्या में आएंगे श्रद्धालु

लोगों को जाम से बचाने के लिए पुलिस होगी एक्शन मूड में

डीएम और एसएसपी ने बांकेबिहारी मंदिर क्षेत्र का भ्रमण किया

मथुरा, 19 मार्च (हि.स.)। आगामी 20 मार्च बुधवार को रंगभरनी एकादशी पर ठाकुर बांकेबिहारी महाराज चांदी की पिचकारी से अपने भक्तों संग होली खेलेंगे। जिसके साथ ब्रज के अन्य मंदिरों में टेसू के फूलों से बनाए पानी के रंगों की होली शुरू हो जाएगी। बांकेबिहारी मंदिर, ठाकुर राधाबल्लभ लाल मंदिर, राधा दामोदर मंदिर समेत छोटे बड़े मंदिरों में होली के रंग बरसेंगे। ठाकुर राधाबल्लभ लाल मंदिर से 20 मार्च दोपहर को प्रिया-प्रियतम का डोला भी निकलेगा। इसी के साथ मंदिरों की नगरी में होली शुरू हो जाएगी, जिसको लेकर मंगलवार शाम जिलाधिकारी और एसएसपी ने गहनता से सुरक्षा व्यवस्था का बांकेबिहारी मंदिर में जायजा लिया।

वृंदावन में रंगभरी एकादशी पर बड़ी संख्या में लोग परिक्रमा लगाने आएंगे। बरसाना और नंदगांव की होली खत्म होने के बाद अब बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के कदम अब वृंदावन की ओर बढ़ने शुरू हो गए। देर रात्रि को श्रद्धालु यहां आ जाएंगे और मध्य रात्रि के बाद वृंदावन की परिक्रमा शुरू कर देंगे। नगर निगम ने परिक्रमा मार्ग को दुरुस्त करा दिया है।

उधर, मंगलवार शाम डीएम शैलेंद्र सिंह एवं एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने अधिकारियों और पुलिस बल के साथ ठाकुर श्री बांके बिहारी मन्दिर व आस- पास के क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पैदल गश्त किया। श्रद्धालुओं/जनपद वासियों को किसी प्रकार की अव्यवस्था/असुविधा का सामना न करना पड़े के सम्बन्ध में सम्बन्धित को दिशा-निर्देश दिये।

एसएसपी ने बताया कि ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर पर होली रंगोत्सव मनाये जाने पर वृन्दावन की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए आज रात्रि आठ बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक यातायात डायवर्जन प्लान लागू किया जायेगा। वृंदावन आने वाले सभी बड़े वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/आकाश