नेशनल एथलेटिक्स हैमर थ्रो प्रतियोगिता में ओमजी प्रथम

 


मीरजापुर, 01 नवम्बर (हि.स.)। 28 से 30 नवम्बर तक बंगलूरू में आयोजित नेशनल एथलेटिक्स हैमर थ्रो प्रतियोगिता में जनपद के जमालपुर क्षेत्र के खिरौड़ी गांव निवासी किसान विकास पांडेय का पुत्र ओमजी पांडेय ने प्रथम स्थान प्राप्तकर क्षेत्र और जनपद का नाम रोशन किया है। किसान पुत्र के इस उपलब्धि पर क्षेत्र के लोगों ने हर्ष में व्याप्त है।

बंगलूरू में आयोजित नेशनल एथलेटिक्स हैमर थ्रो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए ओमजी पांडेय ने कोच दीपक श्रीवास्तव की देखरेख में 34.30 मीटर हैमर फेकर प्रथम स्थान हासिल किया। उसकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी जाहिर की है। ओमजी वाराणसी के रामनगर स्थित संतफ्रांसिस स्कूल में इण्टर मीडिएट का छात्र है।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश