अदवा नदी में डूबने से वृद्धा की मौत
Aug 21, 2024, 20:35 IST
मीरजापुर, 21 अगस्त (हि.स.)। हलिया थाना क्षेत्र के बेदऊर गांव निवासिनी वृद्धा की बुधवार को अदवा नदी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने पंचायतनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम को भेजा।
बेदऊर गांव निवासी वृद्ध महिला मनऊआ (65) पत्नी स्व. कालीचरण बुधवार की दोपहर अदवा नदी में नहाने गई थी। नदी में स्नान करते समय वह फिसलकर गहरे पानी में चली गई और नदी में डूब गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन ने वृद्धा को नदी से बाहर निकाला। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा / डॉ. जितेन्द्र पाण्डेय / विद्याकांत मिश्र