मोटरसाइकिल की टक्कर से वृद्धा की मौत
Oct 20, 2024, 22:58 IST
फिरोजाबाद, 20 अक्टूबर (हि.स.)। थाना जसराना क्षेत्र अन्तर्गत रविवार को मोटरसाइकिल की टक्कर से एक वृद्धा की मौत हो गई। पुलिस ने शव को विच्छेदन ग्रह में रखवा दिया है।
थाना जसराना क्षेत्र के गांव नगला हंस निवासी चंदा देवी (60) पत्नी रामप्रसाद रविवार को खेत से अपने घर पैदल लौट रही थी तभी मोहम्मदपुर के समीप तेज गति से आ रहे मोटरसाइकिल सवार ने उसमें टक्कर मार दी। जिसके फल स्वरुप वृद्धा गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आए। जहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया और शव को विच्छेदन गृह में रखवा दिया। वृद्धा की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़