स्वच्छकारों की योजनाओं को अमलीजामा पहनाएं अधिकारी : भगवत प्रसाद मकवाना
मेरठ, 25 नवम्बर (हि.स.)। सामाजिक एवं अधिकारिता मंत्रालय की सेंटल मॉनिटरिंग कमेटी के सदस्य भगवत प्रसाद मकवाना ने कहा कि स्वच्छकारों के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं को जल्दी अमलीजामा पहनाया जाए। नगर निगम मृतक आश्रितों के लंबित मामलों का तत्काल निस्तारण कराए।
सर्किट हाउस में शनिवार को भगवत प्रसाद मकवाना द्वारा मैन्युअल स्केवेंजर्स अधिनियम 2013 के जनपद में लागू होने व पालन करने के संबंध में अधिकारियों व नगर निगम सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई।
बैठक में उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा स्वच्छकारों के लिए चलाई जा रही योजनाओं को अधिकारी अमलीजामा पहनाए। नगर निगम में मृतक आश्रित के लंबित मामलों का तत्काल निस्तारण किया जाए। चिकित्सा प्रतिपूर्ति एवं सेवानिवृत्ति संबंधी भुगतान लंबित न रहे। उन्होंने भुगतान में विलंब के लिए बाबुओं से जवाब-तलब करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर निगम के अधिकारी मानक के अनुसार सफाईकर्मियों की भर्ती का प्रस्ताव भेजे। उन्होंने जनपद में आउटसोर्सिंग के माध्यम से नगर निकायों में तैनात सफाईकार्मिकों के वेतन भुगतान, ईपीएफ, ईएसआई, साप्ताहिक अवकाश एवं न्यूनतम मजदूरी की जानकारी ली।
भगवत प्रसाद मकवाना ने कहा कि स्वच्छकारों का उत्पीड़न किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्वच्छकारों की बस्ती में विकास कार्य कराए जाए। उन्होंने स्वच्छकारों को दिलाए गए ऋण की जानकारी ली और सेवायोजन के लिए प्रशिक्षण देने की जानकारी ली।
इस अवसर पर जिला निगरानी समिति के सदस्य विनेश विद्यार्थी, नितिन शेर, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह, पूर्व सदस्य जिला निगरानी समिति सुरेन्द्र ढींगिया, विनेश मनोठिया आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/राजेश