हिंदी का अधिक से अधिक प्रयोग करें अधिकारी : डीआरएम

 
















- मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय मुरादाबाद के मनन सभागार में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक सम्पन्न

मुरादाबाद, 21 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि गुरुवार को मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय मुरादाबाद के मनन सभागार में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक का आयोजन किया गया। डीआरएम ने कहा कि हिंदी का अधिक से अधिक प्रयोग किया जाए।

मण्डल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह ने कहा कि यह बैठक केंद्र सरकार के अधीन आने वाले समस्त कार्यालयों में प्रत्येक तिमाही में राजभाषा के प्रयोग-प्रसार की समीक्षा हेतु की जाती है बैठक में हिंदी राजभाषा अधिकारी पुनीत सिंह ने बैठक में मण्डल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह, अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मण्डल रेल प्रबंधक ( इन्फ्रा ) निर्भय नारायण सिंह, अपर मण्डल रेल प्रबंधक (परिचालन) राकेश सिंह एवं मण्डल के सभी वरिष्ठ अधिकारियों का स्वागत किया। इसके साथ ही मण्डल में हिंदी राजभाषा विभाग द्वारा हिंदी राजभाषा के प्रचार-प्रसार के लिए किये जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला तथा इसके साथ-साथ उपस्थित सभी अधिकारियों से हिंदी राजभाषा का अधिक से अधिक प्रयोग करने पर बल देने के लिए कहा I

बैठक में अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मण्डल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) निर्भय नारायण सिंह ने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य हिंदी की प्रगति हेतु होता हैं। राजभाषा नियम का अनिवार्य रूप से प्रयोग होना चाहिए। मातृभाषा अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम हैं। सभी को अधिक से अधिक राज भाषा का प्रयोग करना चाहिए।

मण्डल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह ने राकेश कुमार वर्मा मुख्य कार्यालय अधीक्षक इंजीनियरिंग शाखा को हिंदी में प्रशंसनीय कार्य करने हेतु माह अक्टूबर -2023 का मासिक पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही मण्डल कार्यालय के मनन सभागार में हिंदी पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ निमित जायसवाल

/डॉ. कुलदीप