प्रेक्षक ने पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल का निरीक्षण किया

 


मीरजापुर, 15 मई (हि.स.)। सामान्य प्रेक्षक एम. वल्ललार ने जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन के साथ बुधवार को पालीटेक्निक में पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल व मतगणना तैयारियों का निरीक्षण किया। चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैरीकेटिंग व अन्य व्यवस्थाओं संबंधी प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिया। कहा कि कार्मिकाें के वाहनों के पार्किंग की समुचित व्यवस्था, साफ-सफाई कराएं। मतदान दलों की रवानगी एवं वापसी, मतदान कार्मिकों को देने के लिए प्रपत्र काउंटर, सुरक्षा व अन्य निर्वाचन से संबंधी कार्याे के व्यवस्थाओं की जानकारी ली। रवानगी स्थल पर छाया के लिए पर्याप्त पंडाल, पंखा व कूलर आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश